रिपोर्ट:- सागर धमीजा
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
गदरपुर। वरिष्ठ पत्रकार महेंद्र पाल सिंह के सुपुत्र करणपाल सिंह के 23वें जन्मदिन के शुभ अवसर पर महतोष मोड़ गुरुद्वारा नानक दरबार में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में शहीद भगत सिंह ब्लड बैंक रुद्रपुर के प्रभारी डॉक्टर इसरार अहमद के नेतृत्व में चिकित्सालय से पहुंची टीम ने रक्त एकत्र किया इसमें कुल 25 यूनिट रक्त एकत्र हुआ।
डाक्टर ने कहा कि लोगों द्वारा रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है। नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है। उन्होंने बताया कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरत मंद की मदद हो सकेगी।
इस दौरान डॉक्टर इसरार अहमद ने कहा कि युवा सामाजिक कार्यकर्ता करणपाल सिंह के जन्मदिन के मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस मौके पर प्रशांत सक्सेना, सीमा रानी, दिनेश कुमार, रेड क्रॉस सोसाइटी गदरपुर के सचिव राकेश कंबोज, राजीव शर्मा, बलकार सिंह, कृपाल सिंह, अर्जुन पाल सिंह, शिवम, आनंद सिंह, अंकित कुमार, विनय कुमार, विनय वर्मा, सोहेल मंसूरी, अंश नागपाल, गुरमिंदर सिंह, नकुल मदान, प्रभजोत सिंह खेड़ा, समर, गौरव कंबोज, हरमन खैर इत्यादि मौजूद है।
कृष्णा वार्ता परिवार की ओर से जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।