Spread the love

(रिपोर्टर सागर धमीजा 9837877981)

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

गदरपुर। पालिकाध्यक्ष मनोज गुम्बर ने ALPHA_IMAGING_AND_DIAGNOSTIC_CENTER का शुभारम्भ  किया। 

    इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष ने MD साहिल और नाजीम को अपनी शुभकामनाये दी और बताया कि इस सेंटर के माध्यम से आमजन को उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधायें मिलेंगी, शहर व आस पास के गांव के लोगों को अल्ट्रासाउंड के लिए अब  भी बाहर नहीं जाना पड़ेगा। आमजन यदि भगवान के बाद में किसी को मानता है तो वह चिकित्सकों और चिकित्सा व्यवसाय से जुड़े लोग हैं।

   इस दौरान वरूण कपूर, टोनी पठान, मो आलम, अमित गुम्बर, डॉ अंजनी कुमार, डॉ रूही, डॉ गणपती विशवास, अर्श, आकाश कोचर, मनोज पांडे, आकाश रावत, आरती सहित अनेको लोग मौजूद रहे।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!