Spread the love

(रिपोर्टर सागर धमीजा 9837877981)

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

गदरपुर।  सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गदरपुर मे नई उम्मीद नई पहल के तहत स्वास्थ्य कैम्प का शुभारम्भ पालिकाध्यक्ष मनोज गुम्बर मिंटू, सभासद रमन छाबड़ा, प्रभारी संजीव सरना द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।

 इस केंप मे एन.सी.ड़ी स्क्रीनिंग, टी.वी. स्क्रीनिंग, कैंसर स्क्रीनिंग, आँखो की जांच, ब्लड प्रेशर की जांच,शुगर की जांच सहित समस्त प्रकार की जांचे निशुल्क की जाएगी।

    इस दौरान चेयरमैन मनोज गुंबर ने कहा कि शिविर के दिन पंजीयन, लैब टेस्ट, ओपीडी, काउंसलिंग और दवा वितरण तक सभी व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित दिखाई दी। हॉस्पिटल अधिकारी द्वारा हर प्रक्रिया के लिए अलग-अलग स्टाफ की ड्यूटी तय की गई, जिससे हॉस्पिटल आने वाले किसी भी रोगी को परेशानी का सामना न करना पड़े।  शिविर को सिस्टमेटिक बनाकर इसे सरल और प्रभावी बनाया गया। 

    इस दौरान डॉ संजीव सरना, डॉ प्रशांत, समाजसेवी आकाश कोचर, सभासद रमन छाबड़ा, अशवनी कुमार, मुकेश चावला, सचिन गुप्ता, सभासद प्रतिनिधी सलीम बाबा, इदरिस पाशा तथा समस्त अस्पताल का स्टाफ व आशाऐ मौजूद रही।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!