Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

रुद्रपुर। विश्व की पहली नर्स फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्मदिन पर विश्व नर्सिंग दिवस धूमधाम से मनाया गया। केक काटकर खुशी मनाई गई। मेडिकल कॉलेज परिसर में विभिन्न कार्यक्रम किए गए। व्याख्यान में सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल ने नर्सों की भूमिका के साथ ही फ्लोरेंस नाइटिंगेल के कार्योँ पर तो मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. केएस शाही ने नाइटिंगेल की जीवनी पर प्रकाश डाला। कहा कि लैंप वाली महिला के नाम से विख्तात नाइटिंगेल के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।

    कार्यक्रम में जिला अस्पताल के पीएमएस डॉ, आरके सिन्हा, एसीएमओ डॉ. राजेश आर्य, डॉ. हरेंद्र मलिक, नर्सिंग अधीक्षक जामवंती राय आदि ने विचार रखे। संचालन नर्सिंग अधिकारी रीमा पॉल, लीना बहादुर ने किया।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!