Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

रुद्रपुर (संवाद सूत्र)। जनपद में डेंगू पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सीधे लार्वा पर वार कर मच्छरों की उत्पत्ति रोकने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने दिए। सोमवार को जिला कार्यालय सभागार में डेंगू नियंत्रण को लेकर आयोजित अंतर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक में उन्होंने विभिन्न विभागों को आपसी समन्वय से कार्रवाई करने को कहा। सीडीओ ने स्वास्थ्य, पंचायतीराज, शहरी विकास और शिक्षा विभाग को निर्देशित किया कि नालों की सफाई, फॉगिंग, दवाओं के छिड़काव और स्वच्छता अभियान पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में प्रतिदिन प्रार्थना सभा के दौरान डेंगू के लक्षण, कारण व रोकथाम के बारे में बच्चों को बताया जाए।

बच्चों को फुलबाजू कपड़े पहनकर स्कूल आने के निर्देश दिए जाएं। बैठक में यह अधिकारी रहे मौजूद बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. के.के., प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एस.के. सिन्हा, एसीएमओ डॉ. हरेंद्र मलिक, मुख्य शिक्षा अधिकारी के.एस. रावत, मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. अभय सक्सेना, महाप्रबंधक उद्योग विपिन कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद रहे, जबकि उपजिलाधिकारी और अन्य अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!