(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
(9917322413)
द होली ट्च फाउंडेशन की ओर से ग्राम बेरखेड़ी में स्वास्थ एव पर्यावरण जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में द होली ट्च फाउंडेशन टीम द्वारा लोगों को अच्छे स्वास्थ के प्रति साफ-सफाई के लिए जागरूक किया गया। बताया कि स्वास्थ जीवन ही सबसे उत्तम धन् है एक बार चला गया तो दुबारा नही मिलेगा तथा लोगों को घर से उगाई हुई सब्जीयों को इस्तेमाल करने के लिए जागरूक किया। बताया कि हमें पेड़ पोधो से अनेको प्रकार की ओषधियों सहित आँक्सीजन की प्राप्ति होती है इसलिए हमें वृक्षारोपण करना चाहिए। और साथ ही औरो को भी वृक्षारोपण के लिए जागरुक करते रहना चाहिए।
इस मौके पर फाउडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष सुखद सागर, पूर्व ग्राम प्रध बलविन्दर सिंह, नवीन मसीह पिन्टू, सुमित कुमार, सुरज भारती सरिता, ममता अन्य लोग उपस्थित रहें।