Spread the love

(पत्रकार- किशन गुप्ता/सागर धमीजा)

गदरपुर। रविवार सुबह उस समय क्षेत्र के अस्पतालों में हड़कंप मच गया जब अचानक एडीएम जय भारत सिंह द्वारा एसीएमओ डॉ राजेश आर्य, डॉ विवेक, नायब तहसीलदार एवं पुलिस टीम के साथ मुख्य मार्ग स्थित बेबी हॉस्पिटल पर छापा मारा गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मो0 शमी पुत्र समीर अहमद निवासी बाजपुर जिला ऊधम सिंह नगर द्वारा क्षेत्र के मुख्य मार्ग पर सरकारी अस्पताल के पास बिना रजिस्ट्रेशन व लाइसेंस के एक निजी अस्पताल व मेडिकल संचालित किया जा रहा था।
     अनेको बार इस हॉस्पिटल की शिकायतें मिलने के बाद रविवार सुबह एडीएम द्वारा पुलिस टीम के साथ हॉस्पिटल में छापा मारा गया जहां मौके पर कोई डॉक्टर व नर्स नही पायी गई साथ ही अनेकों अनियमिताएं पाई गई जब अस्पताल के संचालक मो0 शमी से रजिस्ट्रेशन व मेडिकल के लाइसेंस दिखाने की बात कही तो वह मौके पर कुछ नही दिखा पाया अस्पताल संचालक का कहना है कि रजिस्ट्रेशन की फाइल लगा रखी है, मौके पर एक मरीज भी भर्ती पाया गया जिसे ग्लूकोज चढ़ाया जा रहा था। इस दौरान एडीएम के आदेश पर बेबी अस्पताल व मेडिकल को सील कर दिया गया।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!