Spread the love

(रिपोर्ट -सागर धमीजा 9837877981)

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

गदरपुर। मोनाड पब्लिक स्कूल में पिछले चार दिनों से चल रहे एन्युल फेस्ट (तारे जमीं पर) के आज अन्तिम दिन कार्यक्रम का शुभारभ श्री डी. वी. सिंह, श्री मनमोहन सिंह रावत तथा श्रीमती सीमा सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन करके किया।

    चार दिन 22 दिसंबर से 25 दिसंबर 2024 तक चलने वाले कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा विज्ञान प्रर्दशनी लगाया गया तथा विद्यालय के चारो सदनो के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यकम तथा लोक नृत्य प्रस्तुत किए गए। सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं लोक नृत्य से स्कूली बच्चों ने धूम मचाकर सभी का दिल जीता।

   कार्यक्रम के माध्यम से नृत्य एवं संगीत प्रस्तुत कर बच्चों ने बताया कि हमारा उत्तराखंड पूरे देश में क्यों जरूरी है, उत्तराखंड की वादियां एवं पहाड़ क्यों बेहद खूबसूरत है।

   कार्यक्रम में नक्षत्र संस्था अल्मोड़ा द्वारा बच्चो और अभिभावको को सूर्य अवलोकन के साथ सूर्य से संम्बधित विभन्न जानकारियां दी गई एवं बच्चों ने टेलिस्कोप के माध्यम से सन स्पॉट एंव फलेयर्स को देखा और सायं काल में नक्षत्र अवलोकन के साथ सौर्य मंडल के ग्रह शुक, बृहस्पति एंव शनि के छल्लों को करीब से देखा और साथ ही बृहस्पति ग्रह के मून को भी टेलीस्कोप के माध्यम से देखा।

       इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्ध समिति के सदस्य श्री अजीत सिंह, श्री राजेश डाबर, श्री वंश डाबर, श्री संजल डाबर, श्री देवेन्द्र सिंह, श्रीमती प्ररेणा डाबर, श्रीमती मिनाक्षी रावत एंव विद्यालय के सभी शिक्षक एंव शिक्षिकाएं तथा अभिभावक मौजूद रहे। 


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!