Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

नई दिल्ली (संवाद सूत्र)। उत्तराखंड बोर्ड के सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट 19 अप्रैल 2025 को सुबह 11 बजे जारी कर दिया जायेगा। नजीजों की घोषणा होते ही स्टूडेंट्स या उनके अभिभावक UBSE की ऑफिशियल वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर रोल नंबर दर्ज करके या एसएमएस से रिजल्ट की जांच कर सकेंगे।

सुबह 11 बजे एक्टिव होगा डायरेक्ट लिंक।

करीब 2.20 लाख छात्रों ने दी थी परीक्षा।

 उत्तराखंड बोर्ड से 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाओं में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है। बोर्ड सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी ने उत्तखण्ड बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट (UK Board 10th 12th Result 2025) 19 अप्रैल को जारी करने की घोषणा की है। नतीजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुबह 11 बजे जारी किये जायेंगे जिसके बाद नतीजों का डायरेक्ट लिंक UBSE की ऑफिशियल वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर एक्टिव हो जाएगी। इसके बाद स्टूडेंट्स रोल नंबर चेक करके रिजल्ट की जांच के साथ ही मार्कशीट की प्रति भी डाउनलोड कर पायेंगे।

2.20 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार 19 अप्रैल को हो जायेगा खत्म

आपको बता दें कि उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् (UBSE) की ओर से इस वर्ष बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 21 फरवरी से 11 मार्च 2025 तक करवाया गया था। इसके बाद सरकार की ओर से 20 अप्रैल से पहले नतीजे जारी होने का लक्ष्य रखा गया था। अब दोनों ही कक्षाओं का रिजल्ट रिकॉर्ड समय के अंदर जारी होने वाला है। इस बार हाई स्कूल में 113241 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था जिसमें से 109966 छात्रों ने परीक्षा दी थी। इसी प्रकार इंटर में 108981 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा के लिए पंजीकरण करवाया था जिसमें से 106454 परीक्षार्थियों ने एग्जाम दिया था।

कैसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट

उत्तराखंड बोर्ड की ओर से रिजल्ट की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस में होते ही सभी छात्र ऑनलाइन माध्यम से नतीजों की जांच कर पायेंगे। किसी भी स्टूडेंट्स को पर्सनल रूप से रिजल्ट की जानकारी नहीं दी जाएगी। रिजल्ट चेक करने की स्टेप्स निम्नलिखित हैं-

उत्तराखंड बोर्ड मैट्रिक इंटरमीडिएट रिजल्ट 2025 जारी होते ही सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

यहां आपको जिस भी कक्षा (हाई स्कूल या इंटरमीडिएट) का रिजल्ट चेक करना है उस लिंक पर क्लिक करना होगा।

इसके बाद आपको अपना रोल नंबर दर्ज करके सबमिट करना है।

अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप चेक करने के साथ ही डाउनलोड भी कर सकेंगे।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!