Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

रुद्रपुर (संवाद सूत्र)। रुद्रपुर में डी फार्मा के एग्जिट एग्जाम के विरोध में फार्मेसी के छात्रों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने डीएम उदयराज सिंह को ज्ञापन देकर फार्मेसी की निर्णायक संस्था पारनेसी काउंसिल ऑफ इंडिया (पीसीआई) के निर्णयों में संशोधन कराने की मांग की।

    सोमवार को सिक्स सिग्मा, द्रोण कॉलेज, देवस्थली पीठ व आरआईटी कॉलेज के छात्र गांधी मैदान में एकत्र हुए। यहां उन्होंने प्रदर्शन करते हुए कहा कि उनकी तरफ से नियमानुसार होने वाली सभी परीक्षाओं को उत्तीर्ण कर लिया गया है, लेकिन पीसीआई की ओर से संशोधन कर तीन दिवसीय परीक्षा को लागू कर दिया गया। जबकि छात्र दो साल में 16 परीक्षाएं उत्तीर्ण करते हैं। तीन दिवसीय परीक्षा के लिए सर्वाधिक फीस 5900 रुपये निर्धारित की गई है।

   इस दौरान छात्र जुनैद, गुफरान खान, प्रशांत, अनुराग मंडल, राहुल शर्मा, रजत कश्यप, साहिल, शिवम वर्मा आदि थे।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!