Spread the love

(रिपोर्ट सागर धमीजा 9837877981)

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

गदरपुर (सागर धमीजा)। राष्ट्रीय मसीह विकास संगठन के प्रदेश प्रचार प्रभारी विनस मसीह के द्वारा आज बच्चों को शिक्षा में उन्नति के बताया गया और कहा कि अभी से ही अपना एक लक्ष्य निर्धारित करें ताकि आपका भविष्य जल्दी कामयाब हो सके और उनको समझ में तमाम प्रकार की बुराइयों से भी दूर रहना है अपना जीवन सुंदर और स्वच्छ बनाएं और देश को विकसित करें आज के बच्चे देश का भविष्य हैं बच्चे बहुत खुश हुए और आगे से भी इसी तरह से उनको उत्साहित करते रहेंगे समाज के हर एक कार्य में हिस्सा लेकर राष्ट्रीय मसीह विकास संगठन आगे रहेगा।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!