Spread the love

(रिपोर्टर सागर धमीजा 9837877981)

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

दिनेशपुर। नेताजी नगर स्थित किंग्स हाइट इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में, कक्षा 10-11 के विद्यार्थियों के लिए आयोजन किया गया। काउंसलिंग सत्र में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को उनके भविष्य के लिए सही दिशा देना, विभिन्न करियर विकल्पों की जानकारी प्रदान करना और उनकी क्षमताओं के अनुरूप योग्य मार्गदर्शन उपलब्ध कराना था। काउंसिलिंग सत्र में विशेषज्ञ के तौर पर पहुंचे नैनीताल बैंक के मैनेजर विमल भट्ट ने छात्रों से संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि आज के समय में पारंपरिक करियर के साथ-साथ नए क्षेत्र जैसे डिजिटल मीडिया, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, स्पोर्ट्स मैनेजमेंट, पैरामेडिकल, सोशल वर्क, डिजाइनिंग और उद्यमिता तेजी से उभर रहे हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को अपनी रुचि, योग्यता और लक्ष्य को समझकर करियर का चुनाव करना चाहिए।

उन्होंने वित्तीय जागरूकता और भविष्य के अवसरों के बारे में उपयोगी जानकारी दी। छात्रों के साथ उन्होंने अपने अनुभव साझा किए और उन्हें सही दिशा में निर्णय लेने के लिए प्रेरित किया। छात्रों ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया और इस मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद व्यक्त किया।

    इस मौके पर प्रिंसिपल अंजू बोहरा, शिक्षक शिवी सक्सेना, गोपाल सिकदार, अभिषेक गुप्ता व स्कूल के प्रबंधन कर्मी भी उपस्थित रहें।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!