Spread the love

(रिपोर्टर सागर धमीजा 9837877981)

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

रुद्रपुर। आगामी 03 अगस्त रविवार को 11 बजे से 01 बजे तक उत्तराखण्ड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग द्वारा आरक्षी जनपदीय पुलिस (पुरूष), आरक्षी पीएसी/आईआरबी (पुरूष) के पदो हेतु लिखित परीक्षा आयोजित होगी। परीक्षा को शान्तिपूर्ण तथा पारदर्शिता से सम्पन्न कराने हेतु जनपद में 08 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है जिनमे 3664 परीक्षार्थी परीक्षा देगें। 

       अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय ने जिला सभागार में केन्द्र व्यवस्थापकों, समन्वयको व सैक्टर मजिस्ट्रेटो की बैठक लेते हुए परीक्षा को शांतिपूर्ण, पारदर्शिता तथा निष्पक्षता से सम्पन्न कराने के निर्देश दिये। उन्होने बताया कि जनपद में 08 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। जिसमे आदर्श राजकीय बालिका इण्टर कालेज पंतनगर परीक्षा केन्द्र में 384 परीक्षार्थी, अमर इण्टरनेशन स्कूल भूरारानी रूद्रपरु में 432 परीक्षार्थी, आर्य कन्या इण्टर कालेज रूद्रपुर में 476 परीक्षार्थी, राजकीय बालिका इण्टर कालेज फाजलपुर महरोला में 12 परीक्षार्थी, जनता इण्टर कालेज रूद्रपुर में 600 परीक्षार्थी, अटल उत्कर्ष एएनझा इण्टर कालेज रूद्रपुर में 480 परीक्षार्थी, रूद्रपुर इंस्ट्यूट ऑफ टैक्नॉलोजी भगवानपुर रूद्रपुर में 500 परीक्षार्थी व सरस्वती शिशु मंदिर इण्टर कालेज रूद्रपुर में 480 परीक्षार्थी परीक्षा देगें। 

      अपर जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा कार्य में कोई लापरवाही भी क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा की ड्îूटी बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है, निर्धारित समय पर अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र में प्रवेश होना चाहिए, परीक्षा केंद्र में आवश्यक दिशा-निर्देशों का शतप्रतिशत अनुपालन करते हुए सीसी टीवी कैमरे की जद में प्रश्नपत्र रखे व खोले जाएं। उन्होंने निर्देश दिये कि परीक्षा का आयोजन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार ही करवाया जाए। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था लगायी गयी है। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्र के भीतर मोबाइल फोन तथा ब्लूटूथ डिवाइस, घड़ी या किसी भी अन्य प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक, डिजिटल गैजेट ले जाने की अनुमति नहीं है। उन्होने कहा कि परीक्षा केन्द्रों मंे आयोग द्वारा लगाये गये जैमर को पहले ही अवश्य चैक कर लिया जाये कि काम कर रहा है या नही। परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा हेतु पर्याप्त पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। उन्होने कहा कि आयोग के निर्देशानुसार सभी परीक्षार्थियों की वायोमैट्रिक करायी जायेगी। उन्होने केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिये कि परीक्षा केन्द्र में कोई भी व्यक्ति बिना परिचय पत्र के न रहे इसका विशेष ध्यान रखे। उन्होने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि परीक्षा अवधी में निर्वाध्य विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करेगें। समस्त परीक्षा केन्द्रों में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहित की धारा 163 लागू रहेगी। 

       बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक डॉ0 उत्तम सिंह नेगी, एसपी आरडी मठपाल, एसीएमओ डॉ0 डीपी सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी हरेन्द्र मिश्रा, अधिशासी अभियंता विद्युत जसपुर जीएस कार्की, काशीपुर विवेक काण्डपाल, उप श्रमायुक्त केके गुप्ता, सहायक नगर आयुक्त संजय दत्त कापड़ी सहित आयोग के प्रतिनिधि, सैक्टर मजिस्ट्रेट, नोडल अधिकारी, केन्द्र व्यवस्थापक आदि उपस्थित थे।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!