Spread the love

(रिपोर्टर सागर धमीजा 9837877981)

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

गदरपुर। भारत विकास परिषद शाखा गदरपुर द्वारा आज 31 जुलाई दिन गुरुवार को भारत को जानो प्रतियोगिता के लिए 11 विद्यालय में परीक्षा का आयोजन किया गया, जिसमें रेड रोज कान्वेंट स्कूल, मोनाड पब्लिक स्कूल, एसएस पब्लिक स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर,  सरस्वती विद्या मंदिर, देशबंधु इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज गदरपुर, सिटी मॉडल स्कूल, सेंट मैरी स्कूल, रेड रोज पब्लिक स्कूल, लायंस पब्लिक स्कूल में आयोजित की गई। जिसमें कुल 1220 बच्चों ने प्रतिभाग किया।

    एग्जामिनर के रूप में राजीव ग्रोवर, डॉ. सोनू विश्वास, डॉ. विनीत अरोरा, कार्यक्रम संयोजक विनोद चुग, अंजु भुड्डी, दीपक सुधा, राकेश भुड्डी (बंटी), डॉ. अजय श्रीवास्तव, बंटी छावड़ा,  राकेश कम्बोज, सीमा चौधरी, जीवन मदानz दर्शन सिंह नेगी, प्रमोद बजाज, रामबचन यादव, संजय अरोरा, सतीश बत्रा, मनोज कक्कड़ आदि लोगों द्वारा स्कूल में जाकर भारत को जानो परीक्षा संपूर्ण कराई गई।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!