



(रिपोर्ट -सागर धमीजा 9837877981)
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
गदरपुर। मोनाड पब्लिक स्कूल में ‘छत्र छाया’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ विद्यालय के प्रधनाचार्या श्रीमती नेहा भारद्वाज ने दीप प्रज्जवलन करके किया।
इस कार्यक्रम में माया नगरी के श्री राम प्रिय गंगवार उपस्थित रहे जो कि NSD दिल्ली से प्रशिक्षत है, कार्यक्रम में उनके द्वारा तैयार कराया गया नाटक टोबाटेक सिंह का छात्रों द्वारा शानदार मंचन किया गया।
कार्यक्रम में छात्रो ने नाटक के अतिरिक्त कविता वावन, दोहा, समुहगान, संगीतमय, योगा तथा नृित्य का भी प्रर्दशन किया।
इस दौरान विद्यालय द्वारा सभी चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को उपहार स्वरूप जैकेटों का भी वितरण किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्ध समिति के सदस्य श्री अजीत सिंह, श्रीमनमोहन सिंह रावत, श्री सजल डाबर श्रीमती प्रेरणा डाबर, श्रीमती मीनाक्षी रावत तथा विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं तथा सम्बंधित छात्रों के अभिभावक भी उपस्थित थे।
