
रुद्रपुर (संवाद-सूत्र) । कोतवाली क्षेत्र के इंदिरा काॅलोनी में बाइक पर साथी के साथ आए युवक ने तहेरे भाई के घर के बाहर तमंचे से दो बार फायर किए। दोनों गोली घर के लोहे के गेट पर लगी। इससे परिवार और मोहल्ले में दहशत फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली। पूरी घटना घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। इंदिरा काॅलोनी गली नंबर छह निवासी सरदार जगजीत सिंह विर्क अपने परिवार के साथ रहते हैं। बुधवार शाम घर पर बच्चे थे। जगजीत घर पर नहीं थे। इसी बीच बिलासपुर के डिबडिबा में रहने वाला उसका चचेरा भाई अपने साथी के साथ बाइक पर वहां पहुंचा। उसने गालीगलौज की और तमंचा निकालकर घर की ओर दो बार फायर कर दिए। फायर की आवाज सुनकर बच्चे बाहर आए। अचानक हुई फायरिंग से दहशत का माहौल पैदा हो गया। सूचना पर आदर्श काॅलोनी चैकी इंचार्ज होशियार सिंह मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। इस दौरान पार्षद इंद्रजीत सिंह सहित अन्य लोग भी वहां पहुंच गए। जगजीत सिंह मां बलवीर कौर ने बताया कि आरोपी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी उनके देवर का बेटा है। बलबीर कौर के अनुसार आरोपी ने धमकी देते हुए कहा कि उन्होंने उसका घर बर्बाद किया और वह उनका घर बर्बाद करेगा। उसने रात में फिर आने की धमकी दी है। महिला के अनुसार आरोपी से उनकी दुश्मनी नहीं है। उसकी पत्नी और बच्ची छोड़कर चले गए। इसकी वजह से वह उनको जिम्मेदार बताकर रंजिश रखता है।
सीसीटीवी कैमरे में फायरिंग की घटना कैद हुई है। गोली दरवाजे पर लगी है और किसी को चोट नहीं आई है। वादी पक्ष की ओर से तहरीर दी जा रही है। – प्रशांत कुमार, सीओ सिटी

