Spread the love

(रिपोर्टर सागर धमीजा 9837877981)

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

रुद्रपुर।  किच्छा में पत्नी ने अपने भाई और जीजा के साथ मिलकर गमछे से गला दबाकर पति की हत्या कर दी। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनकी निशानदेही पर गमछा बरामद किया है। कमलेश नामक राजमिस्त्री का शव 31 जुलाई को अमरूद के बाग में मिला था। जांच में पता चला कि कमलेश नशे का आदी था और पत्नी पिंकी से मारपीट करता था।

     पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि 31 जुलाई की सुबह धाधा फार्म क्षेत्र में अमरूद के बाग में लापता राजमिस्त्री कमलेश का शव मिला था। पुलिस ने पत्नी पिंकी की शिकायत पर हत्या की प्राथमिकी पंजीकृत की थी। जांच में सामने आया कि कमलेश नशे का आदी था और वह पत्नी पिंकी पर शक कर अक्सर मारपीट करता था। जिसके चलते पिंकी लगातार अपने भाई गोविंद व जीजा प्रमोद से शिकायत इसकी करती थी। 30 जुलाई की रात भी जब कमलेश ने नशे की हालत में घर आकर पिंकी से मारपीट की तो गुस्से में आकर पिंकी ने भाई गोविंद पुत्र मुनेश्वर व जीजा प्रमोद पुत्र हेमराज के साथ मिल कर गमछे से गला दबा कर हत्या कर दी। उसके बाद शव अमरूद के बाग में फेंक दिया। सुबह स्वयं ही शव बरामद कर इनकी सूचना पुलिस को दे दी थी।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!