Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

रूद्रपुर (संवाद-सूत्र)। ड्रग तस्करों के खिलाफ अभियान में एसटीएफ और पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है। एसटीएफ और थाना पुलभट्टा की संयुक्त टीम ने यूपी बार्डपर दो अंतर्राज्यीय ड्रग तस्करों को गिरफ्तार कर तीन कुंतल डोडा पाउडर और साढ़े पांच किलो अफीम बरामद की है। बरामद डोडा पाउडर और अफीम को झारखण्ड से एक कैंटर में रद्दी के बीच में छिपाकर लाया जा रहा था। बरामद खेप की कीमत एक करोड़ रूपये आंकी गयी है।
     एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि ड्रग्स- मुक्त देवभूमि अभियान के अंतर्गत ड्रग तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के आदेश एसटीएफ टीमों को दिए गए हैं। जिसके तहत एसटीएफ की कुमायूँ टीम ने थाना पुलभट्टा क्षेत्र से अंतर्राज्यीय ड्रग तस्कर बलाका सिंह पुत्र कश्मीर सिंह निवासी ग्राम डलपुरा थाना गदरपुर और लवजीत सिंह पुत्र मनजीत सिंह निवासी गोलू टांडा थाना स्वार रामपुर को यूपी-उत्तराखण्ड बार्डर से 5.5 किग्रा अफीम व 3 कुन्तल डोडा के साथ गिरफ्तार कर लिया। कार्यवाही एसटीएफ और पुलभट्टा पुलिस ने संयुक्त रूप से की। पकड़े गये दोनों ही अभियुक्त अन्तर्राज्यीय तस्कर हैं जो कि झारखण्ड की राजधानी राँची से एक कैण्टर के जरिये मादक पदार्थ उत्तराखण्ड ला रहे थे। जिसकी खपत रुद्रपुर, गदरपुर , बाजपुर आदि क्षेत्रों में की जानी थी। क्योंकि चुनाव व होली का टाइम है ऐसे में तस्करों को भारी मुनाफा होने की उम्मीद थी। तस्करों ने एसटीएफ को पूछताछ में बताया कि वे दोनों पेशे से ड्राइवर हैं और उत्तराखण्ड से सामान यूपी, बिहार,प0 बंगाल, झारखण्ड और उड़ीसा आदि राज्यों में ले जाते हैं और वापसी में कभी-कभी मादक पदार्थों की सप्लाई ले आते हैं। इस बार वे रुद्रपुर स्थित किसी प्लाई फैक्ट्री से रांची प्लाई लेकर गये थे। वापसी में राँची से ड्रग भरकर ला रहे थे। ताकि यहाँ उसे होली व चुनाव के समय पर भारी मुनाफे पर बेच सकें। एसटीएफ की इस कार्यवाही में उ0नि0 के0जी0 मठपाल व मुख्य आरक्षी रविन्द्र बिष्ट तथा सर्विलांस में अ0उ0नि0 प्रकाश भगत की महत्वपूर्ण भूमिका रही। बरामद माल की कीमत एक करोड़ रूपये आंकी गयी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने तस्करों को पकड़ने वाली टीम को 25000 रूपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। टीम में एसटीएफ के निरीक्षक एमपी सिंह, निरीक्षक अरुण कुमार, उपनिरीक्षक के0जी0 मठपाल, उपनिरीक्षक बृजभूषण गुरुरानी, अपर उपनिरीक्षक प्रकाश भगत, मुख्य आरक्षी जगपाल सिंह, रविंद्र सिंह बिष्ट, गोविंद सिंह बिष्ट, दुर्गा सिंह पापड़ा, रियाज अख्तर, महेंद्र गिरि, किशोर कुमार,सुरेन्द्र कनवाल, आरक्षी मोहित वर्मा, गुरवंत सिंह, दीपक भट्ट के अलावा थाना पुलभट्टा के एसओ धीरज वर्मा, अपर उपनिरीक्षक सुरेश पसबोला, आरक्षी दीपक बिष्ट आदि शामिल थे।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!