(रिपोर्ट -सागर धमीजा 9837877981)
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
गदरपुर। चोरी की बुलेट सहित पैशन मोटर साइकिल के साथ पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। दिनांक 10-05-2024 को आवेदक संदीप देवराड़ी पुत्र श्री लीलाधर देवराड़ी नि० कोपा कृपाली गूलरभोज थाना गदरपुर जिला उधम सिंह नगर द्वारा थाना गदरपुर में दी गयी तहरीर में बताया कि दिनांक 08-05-2024 की रात्रि 11.00 बजे स्वयं की बुलट मोटरसाईकिल जिसका रजिस्टेशन नं० UK18J1624 को घर के आँगन से अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लेने के आधार पर थाना हाजा पर *मुकदमा *एफआईआऱ नं0 165/ 2024 धारा 379 भा0द0वि0* बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया ।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, ऊधम सिंह नगर के आदेशानुसार व श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय काशीपुर के निर्देशन मे, व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय बाजपुर के पर्यवेक्षण मे तथा थानाध्यक्ष गदरपुर के नेतृत्व मे तत्काल चोरी के अनावरण हेतु पुलिस टीम का गठन कर गठित पुलिस टीम दौराने चैकिंग मुखविर खास की सूचना पर दिनांक 11-05-2024 को रात्रि समय करीब 21.05 बजे अभियुक्त 1- मौ0 आसिफ उर्फ सोनू पुत्र स्व0 लल्ला शाह निवासी टाह ताह थाना नबाबगंज बरेली उ0प्रदेश हाल निवासी ग्राम बरहैनी बुकसाड थाना बाजपुर जिला ऊधम सिंह नगर उम्र 26 वर्ष 2. जीतेन्द्र सिंह पुत्र राम सिंह निवासी महोली जंगल पोस्ट भुजवा नगला थाना कैलाखेडा जिला ऊधम सिंह नगर उम्र 28 वर्ष को डलपुरा तिराहे गूलरभोज को मुकदमा उपरोक्त में चोरी हुई बुलट मोटरसाईकिल जिसका रजिस्टेशन नं० UK18J1624 व एक अन्य मो0सा0 प्रेशन प्रो0 बंरग काला लाल बिना नम्बर प्लैट, चैसिस नं0 MBLHA10AWDHL45281 इंजन नं0 HA10ENDHL79032अदद तथा एक पिट्ठू बैंग बरंग काला महमूला चार चाँबियाँ, एक लोहे का प्लास, बरामद किया गया। अभियुक्त गण को धारा 379/34/411 भा0द0वि0 व धारा 41/102 सीआऱपीसी में समय 21.05 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्द आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष जसवीर सिंह चौहान, उ0नि0 श्री गणेश दत्त भट्ट, उप निo श्री मुकेश मिश्रा, कानि0 615 रघुवर सिंह, कानि0 1206 लक्ष्मण कुमार