(रिपोर्ट- सागर धमीजा 9837877981)
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
गदरपुर। दिनांक 17.02.2024 को वादी श्रीमती स्वीकृति वरिष्ठ अध्यापक राजकीय प्राथमिक विद्यालय लखनऊ ने थाना में एक रिपोर्ट दर्ज कराई। तहरीर के आधार पर बताया कि अज्ञात चोर द्वारा दिनांक 15/02/2024 की रात्रि स्कूल का गेट फांद कर स्कूल के दो कमरों का ताला तोड़कर कक्षा 5 लाइब्रेरी में लगी kentron कंपनी की स्मार्ट टीवी जिसका मॉडल no. FT50015 व सीरियल नंबर KNT5001503220159 चोरी कर ली। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 46/24 धारा 380/457 आईपीसी दर्ज किया गया।
चोरी की बढ़ती घटनाओ के दृष्टिगत श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, ऊधम सिंह नगर के आदेशानुसार व श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय काशीपुर के निर्देशन मे व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय बाजपुर के पर्यवेक्षण मे तथा थानाध्यक्ष गदरपुर के नेतृत्व मे तत्काल पुलिस टीम का गठन किया गया उक्त टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास लगे सी.सी.टी.वी कैमरो का अवलोकन कर, सी.सी.टी.वी मे दिखाई दे रहे संदिग्धो की पहचान हेतु पतारसी सुरागरसी कर, तथा मुखबिर खास मामूर किये गये तथा प्राप्त सूचना पर संदिग्ध की पहचान कर त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त फहीम अहमद पुत्र रशीद अहमद उम्र 28 वर्ष निवासी भोला कॉलोनी मस्जिद वाली गली थाना गदरपुर को मय चोरी की एलईडी के साथ अभियुक्त के घर के पास से जुर्म से अवगत कराते हुए हिरासत पुलिस लिया गय। अभियुक्त के विरुद्ध माल बरामदगी के आधार पर धारा 411 Ipc की बढ़ोतरी की गई अभियुक्त को आवश्यक वैधानिक कार्रवाई कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
पुलिस टीम में so भुवन चंद्र जोशी, उपनिरीक्षक बसन्त प्रसाद, कानि0 दर्शन सिंह, कानि0 ललिता प्रसाद, SPO रवि पासवान मौजूद रहे।