
(रिपोर्ट- सागर धमीजा 9837877981)
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
गदरपुर। पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जुआ खेलते 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस ने आरोपियों से जुआ खेलने के दौरान लगाई गई राशि को भी बरामद किया है।
शुक्रवार को थाना परिसर पहुंचे सीओ अनुषा बड़ौला, asp अभय प्रताप सिंह द्वारा खुलासा करते हुए बताया कि श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उधम सिंह नगर द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जुआ/सट्टा गैर कानूनी गतिविधियों में संलिप्त जो आम अपराधों में संलिप्त हो जाते है के विरुद्ध कार्यवाही हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अपराध एवं काशीपुर के निर्देशानुसार, क्षेत्राधिकारी महोदय बाजपुर के पर्यवेक्षण मे थानाध्यक्ष, थाना गदरपुर को मुखबिर खास से प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष के नेतृत्व मे थाना गदरपुर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 25-26 जनवरी 2024 की रात्रि मे फौजी मार्केट महतोष बाजार में दीपक विश्वास की सैटरिंग की दुकान में बने टीन सेट के आगे खुले बरामदे में जुआ खेल रहे 07लोगो को पुलिस ने दंबिश देकर मौके पर ही गिरफ्तार किया।
पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर उन्होने अपने नाम क्रमशः (1) राजकुमार पुत्र नरेंद्र पाल उम्र 43 वर्ष निवासी आवास विकास थाना गदरपुर जनपद उधम सिंह नगर जामा तलाशी में एक मोबाइल फोन व1000 रुपए नगद 2. पवन कुमार पुत्र अब्रान उम्र 26 वर्ष निवासी महेशपुर थाना दिनेशपुर जनपद उधम सिंह नगर जामा तलाशी में₹1500 वह एक मोबाइल फोन ओप्पो 3. विशाल विश्वास पुत्र चित्र विश्वास उम्र 24 वर्ष निवासी बिलासपुर जनपद रामपुर उत्तर प्रदेश जामा तलाशी में एक आदत मोबाइल फोन व ₹1000 4. दीपक विश्वास पुत्र दिलीप विश्वास उम्र 20 वर्ष निवासी महतोष मोड थाना गदरपुर जनपद उधम सिंह नगर जामा तलाशी में एक मोबाइल फोन रियलमी व₹1000 5. सुशांत राय पुत्र सुनील राय उम्र 28 वर्ष निवासी पिपलिया नंबर 1 थाना गदरपुर जनपद उधम सिंह नगर जामा तलाशी में₹1500 एक आदत मोबाइल फोन रियलमी कंपनी 6. दीपक कोचर पुत्र रोशन लाल उम्र 20 वर्ष निवासी चकरपुर थाना गदरपुर जनपद उधम सिंह नगर जामा तलाशी में₹2000 व एक मोबाइल फोन विवो कंपनी 7. छोटू विश्वास पुत्र दिलीप विश्वास उम्र 30 वर्ष निवासी महतोष मोड थाना गदरपुर जनपद उधम सिंह नगर जामा तलाशी में एक मोबाइल फोन वह ₹5000 इसकी तलाशी में एक अदद मोबाइल फोन OPPO कम्पनी बरामद हुए तथा जुए के फड़ में बिछाये गये लाल पीले रंग के कपड़े के उपर ताश के 52 पत्ते तथा कुल 203000/- रुपये नकद बरामद हुए। अभियुक्तगण द्वारा हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेला जा रहा है जिन्हे इनके जुर्म धारा-13 जुआ अधिनियम के तहत समय 1:30 बजे रात्री मे गिऱफ्तार कर हिरासत पुलिस लिया व फड से बरामद रुपये 203000/-00 52 पत्ते ताश तथा तलाशी में बरामदा मोबाइल फोन व जामा तलाशी के कुल 13000/-00 रुपये को कब्जे पुलिस लेकर मौके पर ही सील किया गया।
बरामदगी के आधार पर अभियुक्तो के विरूद्ध थाना गदरपुर पर FIR NO 27/2024 धारा 13 जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर इनके विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस टीम में SO श्री भुवन चंद्र जोशी, उप निरीक्षक श्री पवन जोशी, कांस्टेबल 893 गोरखनाथ,कांस्टेबल 705 कैलाश मनराल, कांस्टेबल 1312 कुंदन सिंह मौजूद रहे।