
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
गूलरभोज (संवाद सूत्र)। गूलरभोज में तस्करों और वन विभाग के बीच हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस लगातार बदमाशों की तलाश में दबिश दे रही है। इसके बावजूद तस्करों के हौसले बुलंद हैं। वन विभाग की टीम ने पीपलपड़ाव रेंज की दक्षिणी गदगदिया मध्य बीट से पानी में छिपाकर रखे खैर के लट्ठे बरामद किए है। मामले में अज्ञात के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।
पीपलपड़ाव रेंज की दक्षिणी गदगदिया मध्य बीट में तस्करों ने खैर की लकड़ी का अवैध काटन कर दिया। वन विभाग की टीम ने हरिपुरा और बौर जलाशय के मध्य कट के समीप पानी के अंदर रखे खैर के 49 लट्ठे बरामद किए। टीम ने बरामद लकड़ी को पीपलपड़ाव रेंज में जमा कर दिया है।
रेंजर आरएन गौतम ने बताया कि वह अभी घायल अवस्था में है। वन टीम की ओर से अज्ञात के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। टीम में वन आरक्षी कैलाश सिंह, राजेंद्र सिंह तरियाल, वाचर जाने अली व वजीर चंद आदि थे।