
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
गदरपुर। क्षेत्र के ग्राम राजपुरा से कैलाशपुर मार्ग पर सोमवार देर शाम एक युवक का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गयी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को रुद्रपुर मोर्चरी भेज दिया है। शव कुछ समय पुराना प्रतीत हो रहा। है। ऐसे में हत्या की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता है।
जानकारी के अनुसार गांव के एक व्यक्ति ने कैलाशपुर रोड पर नहर की पुलिया के पास खेत में एक युवक का शव पड़ा देखा। उसने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया।
थानाध्यक्ष जसवीर सिंह चौहान ने बताया की मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही मौत का कारण साफ होगा।
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

