Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

रामनगर (संवाद सूत्र)। पीरूमदारा में अज्ञात कार सवार नकाबपोश बदमाशों ने एक रिसॉर्ट के कर्मचारी पर सरेआम लाठी डण्डों और तलवारों से हमला कर कर दिया। हमलावर युवक को लहुलूहान हालत में छोड़कर फरार हो गये। पूरी घटना का वीडियो सीसी टीवी कैमरे में कैद हुआ है। पुलिस सीसी टीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक पीरूमदारा पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर एक रिसॉर्ट में कार्यरत 40 वर्षीय नवीन चौधरी सोमवार शाम चार से पांच नकाबपोश हमलावरों ने उस समय हमला कर दिया जब वह पीरुमदारा स्थित अपने ऑफिस से बाहर निकल रहा था। कार में बैठकर आये चार-पांच नकाब पोशों ने नवीन चौधरी को घेरकर लाठी डंडों व तलवारो से जानलेवा हमला कर दिया।हमलावर नवीन जमीन पर गिराकर उस पर तलवार और लाठी डण्डों से हमला करते रहे। जिससे वह लहुलूहान हो गया। गंभीर घायल होने पर हमलावर नवीन को छोड़कर फरार हो गये। इस बीच पास खड़े कुछ लोग तमाशबीन बने रहे। हमलावरों के हथियारों से लैस होने के कारण कोई भी उन्हें रोकने का साहस नहीं कर पाया। हमलावरों के जाने के बाद आस पास के लोगों ने नवीन को उपचार के लिए रामनगर चिकित्सालय भर्ती कराया। नवीन चौधरी का आरोप है कि हमलावरों ने उस पर रिवाल्वर की बट से भी हमला किया । हमले में नवीन को गंभीर चोटें आयी हैं उसके शरीर पर कई जगह फैक्चर भी हुए हैं। पूरी घटना का वीडियो फुटेज सीसी टीवी कैमरे में कैद हुआ है जिसके आधार पर पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!