Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

काशीपुर (संवाद सूत्र)। कुंडा क्षेत्र के ग्राम गोविंदपुर के पास मंगलवार तड़के दो डंपरों की भिड़त के मामले में पुलिस ने एनएच के अधिकारियों और ठेकेदार समेत कई के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। हादसे में एक चालक की जलने से मौत हो गई थी।

     प्रभारी थानाध्यक्ष मनोहर सिंह ने बताया कि डंपर मालिक मनकीरत सिंह निवासी ग्राम दभौरा मुस्तकहम ने तहरीर देकर बताया कि उसका चालक रवि मंगलवार की तड़के अजीत की तरफ जा रहा था। जहां एनएच के अधिकारियों की देखरेख में एक कंपनी सड़क की मरम्मत का काम कर रही है, लेकिन ठेकेदार और विभागीय अधिकारियों ने यातायात वन वे करते हुए न तो डिवाइडर लगा रखे थे और न ही मानकों के अनुरुप संकेतक आदि का डिस्प्ले किया था। आरोप लगाया कि अगर ये अधिकारी और ठेकेदार मानकों का पालन करते तो उनके चालक की मौत नहीं होती। प्रभारी थाना अध्यक्ष के अनुसार तहरीर पर एनएच के संबंधित अधिकारी, निर्माण एजेंसी के ठेकेदार, डंपर के मालिक आदि के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

सुल्तानपुर पट्टी में छाया शोक

काशीपुर। डंपर चालक रवि की मौत से सुल्तानपुर पट्टी में शोक है। बताया गया कि बिजनौर के प्रेमपुरी अफजलगढ़ का रहना वाला चालक काफी समय से अपने परिवार के साथ सुल्तानपुर पट्टी में किराए पर रहता था। पड़ोसियों का कहना था कि रवि बहुत ही मिलनसार व्यक्ति था।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!