Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

बाजपुर (संवाद सूत्र)। जंगलात की टीम ने गश्त के दौरान बरहैनी में खैर के गिल्टों से भरा हाइवा पकड़ा। इस दौरान चालक मौका पाकर फरार हो गया। बरामद खैर के गिल्टों की कीमत करीब ढाई लाख बताई गई।

    बरहैनी रेंजर प्रदीप असगोला ने बताया कि सोमवार देर रात जंगलात की टीम गश्त कर रही थी। इस दौरान बौर नदी के पास लकड़ी से भरा हाइवा जंगल के रास्ते से गुजरा। खैर से भरा हाइवा गड़प्पू स्थित बैरियर को तोड़ता हुआ निकल गया। इस पर वन विभाग की टीम ने पीछा किया। कुछ दूरी जाकर चालक हाइवा छाेड़ फरार हो गया। हाइवा से खैर के 133 गिल्टे बरामद हुए। इस पर उसे सीज कर दिया गया। वन विभाग टीम आरोपियों की तलाश में जुटी है। बताते हैं कि पीपल पड़ाव क्षेत्र में वन निगम की ओर कटान चल रहा है। ट्रक एक चक्कर कालाढूंगी लगाने के बाद दूसरी बार गिल्टे लेकर जा रहा था। 

घर के अंदर छिपाकर रखी अवैध लकड़ी बरामद

बाजपुर। बन्नाखेड़ा वन विभाग टीम ने बरहैनी क्षेत्र में छापा मारकर लकड़ी बरामद की। अवैध लकड़ी को घर के अंदर छिपाकर रखा गया था। आरोपी फरार मिला।बुधवार को बन्नाखेड़ा के डिप्टी रेंजर अशोक टम्टा ने टीम के साथ गांव बरहैनी स्थित घर में छापा मारा। इस दौरान घर से अवैध लकड़ी बरामद हुई। जंगलात की टीम ने लकड़ी को कब्जे में ले लिया। टीम वनरक्षक गोविंद बिष्ट, महेंद्र सिंह, चमन कुमार, उत्कर्ष कुमार, सुरेश पर्गाई, धर्म सिंह, अर्चना शामिल रहे। 


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!