Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
रुद्रपुर (संवाद-सूत्र)। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की कमान संभालते ही एएनटीएफ प्रभारी ने सिडकुल चैकी प्रभारी के साथ मिलकर एक ऐसे छोटे सौदागर को गिरफ्तार किया है, जिसकी आयु तो नाबालिग है मगर अपने पिता व नजदीकी रिश्तेदार के साथ मिलकर नशीले कैप्सूल को खपाने का धंधा करता था। पुलिस ने दबिश देकर मौके से हजारों की संख्या में कैप्सूल बरामद किए और आरोपी नाबालिग के खिलाफ एनडीपीएस का मुकदमा पंजीकृत कर मुख्य आरोपी तहेरे व ममेरे भाई की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।
मंगलवार को खुलासा करते हुए एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल और एएनटीएफ प्रभारी राजेश पांडेय ने बताया कि सोमवार को सूचना मिली कि पहाड़गंज का रहने वाला डोरी लाल मेडिकल संचालक है और बड़े पैमाने पर नशीले कैप्सूल बेचने का धंधा करता है।
मगर एएनटीएफ को यह भी इनपुट था कि मुख्य आरोपी अपने मेडिकल स्टोर पर प्रतिबंधित नशीली दवाएं नहीं रखता। जब एएनटीएफ और सिड कुल पुलिस चैकी प्रभारी प्रदीप कुमार की संयुक्त टीम ने बारीकी से तफ्तीश कीएतो पता चला कि मेट्रोपोलिस मॉल स्थित सब्जी और फल की दुकान पर कैप्सूलों की खेप रखी जाती है। जब टीम ने देर शाम दुकान पर दबिश मारीएतो मौके पर 16 वर्षीय नाबालिग बैठा हुआ था और सब्जी व फल के साथ साथ नशीले कैप्सूलों की बिक्री भी कर रहा था। जिस पर टीम ने आरोपी नाबालिग को दबोच लिया और तलाशी लेने पर 5760 नशीले कैप्सूल बरामद किए।

पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि उसके पिता व ताऊ मिलकर कैप्सूलों को दुकान पर रखते है और आवश्यकता पड़ने पर दुकान से डिब्बे लेकर जाते है या फिर दुकान पर आने वाले चुनिंदा ग्राहकों को ही कैप्सूल की सप्लाई की जाती है। जिसके बाद पुलिस ने नाबालिग के विरुद्ध एनडीपीएस का मुकदमा पंजीकृत कर फरार रिश्तेदारी के भाईयों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है। वहीं एसपी सिटी ने 1500 रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया है।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!