Spread the love


( रिपोर्टर -सागर धमीजा 9837877981)

पुलिस ने पॉश इलाके में चोरी किये गये लाखों रु० सोने के जेवर
तथा 4 लाख 92 हजार रूपये नकदी के साथ 2 शातिर चोरो को किया गिरफ्तार।

 गदरपुर।     विदित हो कि 8 अगस्त को गदरपुर वार्ड – 6निवासी वेद प्रकाश कक्कड़ पुत्र श्री लेखराज कक्कड की तहरीर जिसमे उसने दिनांक 5 अगस्त को जब वह अपने परिवार सहित किसी कार्य से बाहर गया था तो रात्री में अज्ञात चोरों द्वारा उसके घर का ताला तोडकर, घर में रखे लाखो रूपये कैश तथा आभूषण चोरी कर ले गये है के आधार पर थाना गदरपुर में पंजीकृत किया गया।

क्षेत्र के पॉश इलाके में हुई चोरी की सनसनीखेज घटना के दृष्टिगत उक्त घटना के शीघ्र अनावरण हेतु एवं अभियुक्तो की शीघ्र गिरफ्तारी तथा उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु श्रीमान बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उधम सिंह नगर के निर्देश पर, श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय काशीपुर एवं पुलिस अधीक्षक महोदय अपराध रूद्रपुर, क्षेत्राधिकारी महोदय बाजपुर के पर्यवेक्षण में थाना गदरपुर तथा एस.ओ.जी. की संयुक्त पुलिस टीम गठित की गयी उक्त टीम द्वारा थानाध्यक्ष गदरपुर के कुशल नेतृत्व में घटनास्थल के आसपास एवं संदिग्धों के आने जाने वाले रास्तों पर लगे लगभग 600 सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन कर कुशल सुरागरसी पतारसी करते हुए मुखबिर मामूर किये गये। पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुए मुखबिर की सूचना पर दिनांक 18.08.2024 को सकैनिया मोड अब्दुल्ला नगर के पास से अभियुक्तगण (1) बोबी पुत्र भाँराज सिंह निवासी शाबाद रोड सरिया मिल मौहल्ला बाजार थाना बिलारी जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश व (2) विजय सिंह पुत्र रामकेवर निवासी ग्राम धन्प्रा तुर्कखेडा थाना बिलारी जिला मादाबाद उत्तर प्रदेश को मय मो० सा० HF डीलक्स रजि० नं० UP 21 PB 0934 मय लाल रंग के हैल्मेट के साथ पकड लिया इनके कब्जे से  प्रिन्टेड बैग के अन्दर से अभियुक्त बोवी तथा विजय सिह से क्रमशः 2,47,000/- तथा 2,45,000/- कल 4,92,000/- रूपये तथा एक पासबुक व एक आधार कार्ड जिसका आधार नं0 279549684608 है बरामद किया गया। पकड़े गये दोनो अभियुक्तगणो से सख्ती से पूछताछ करने पर बताया कि उक्त बरामद रूपये तथा सामान को उनके द्वारा दिनांक 05.08.2024 की रात्री लगभग । से 2 बजे के बीच आवास विकास गदरपुर से चोरी किया था। दोनों की निशादेही पर घटना में चोरी गये आभूषण 01 सोने का हार, 02 गले की चेन, 01 जोडी कान के ड्रामके बडे, 01 जोडी कान के ड्रझमके छोटे बरामद किये गये। जिस संबन्ध में थाना गदरपुर पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया।

Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!