Spread the love

(रिर्पोट -सागर धमीजा)

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

गदरपुर।  थानाध्यक्ष भुवन चंद जोशी ने गदरपुर थाने में थाना अध्यक्ष की कमान संभालते ही एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। नशे के विरूद्ध  चलाए जा रहे अभियान के तहत 4240 नशीले प्रतिबंधित कैप्सूल के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। जिसका खुलासा थाना परिसर में एएसपी अभय प्रताप सिंह ने किया।

    गुरूवार को थाना गदरपुर पहुंचे ने एएसपी अभय प्रताप सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उधम सिंह नगर के आदेश पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक काशीपुर एवं अपराध के निर्देशानुसार क्षेत्रधिकारी महोदय बाजपुर के पर्यवेक्षक व थाना अध्यक्ष भुवन चंद जोशी के नेटवर्क में थाना गदरपुर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 22 नवंबर 2023 की शाम को नाहल नदी पुलिया के पास वाहनों की चेकिंग के दौरान झगरपुरी की तरफ से आ रहा एक व्यक्ति को रोकने का इशारा किया, जिसके हाथ में एक प्लास्टिक कट्टा था इशारा करने के दौरान अभियुक्त पुलिस को देखकर पीछे मुड़कर भागने लगे जिस पर पुलिस ने उसे आवाज मारी परंतु वह फिर भी नहीं रुका जिस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे मौके पर दबोच दिया।

    पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम जावेद आलम पुत्र इसरार हुसैन निवासी सरोवर नगर जनपद उधम सिंह नगर थाना गदरपुर बताया। पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर उसके पास से प्लास्टिक के कट्टे के अंदर से 20 डिब्बों में कुल 4240 प्रतिबंधित कैप्सूल जिसमे 13 डिब्बे जिस पर 10*3*8 कैप्सूल्स Nr*paracetamol dicylomine+hydrochloride capsule Proxywel Spas Batch no. PCCIH230 के 3120 capsule, 02डिब्बे windlas 10*2*10 capsule Parvodon spas Batch no. wpv 22022 ke 400capsules, 04डिब्बे 06Composite blister strips of 3*1*8 कैप्सूल Nrx Tramadol HCl Acetaminophen & Dicylomine HCl capsules trai Spas capsule ke 576 capsules, 01 डिब्बे 18*8कैप्सूल Nrx Dicylomine hydrochloride, Tramadol hydrochloride & Acetaminophen capsules SUPERDOM Plus 144 capsules Total(4240) बरामद हुए।

   इस दौरान पुलिस द्वारा  प्रतिबंधित इंजेक्शनो का लाइसेंस दिखाने को कहा तो दिखाने से कासिर रहा सख्ती से पूछताछ करने पर उसने बताया कि मैं बी फार्मा का छात्र हूं अपने दैनिक जरूरत को पूरा करने के लिए नशे के इन कैप्सूल को नशे करने वाले युवकों को भेजता हूं क्योंकि अभी उससे प्रतिबद्ध इंजेक्शन बरामद हुए हैं अतः वियोग को इसके जुर्म धारा 8/22 एनडीपीसी एक्ट से अवगत कराते हुए 20:45 बजे हिरासत लेकर गिरफ्तार व बारामती इंजेक्शन को कब्जे में पुलिस ने लिया। अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम वैज्ञानिक कार्रवाई कर मान्य न्यायालय के समय पेश किया जा रहा है एवं उसके अपराधी की जानकारी ली जा रही है।

   पुलिस टीम में एसओ भुवन चंद्र जोशी थाना गदरपुर, उप निरीक्षक श्रीमती कुसुम रावत थाना गदरपुर, कांस्टेबल इरशाद उल्ला, कांस्टेबल उमेश जोशी,कांस्टेबल बलवंत सिंह, कांस्टेबल दर्शन सिंह मौजूद रहे।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!