रिपोर्ट:- सागर धमीजा
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
गदरपुर। नशे के विरुद्ध गदरपुर थाना पुलिस ने 1.165 किलोग्राम अवैध चरस के साथ 01 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया है, जिसका खुलासा पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेन्द्र सिंह भंडारी ने किया।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उधम सिंह नगर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय काशीपुर एवं अपराध के निर्देशानुसार, क्षेत्राधिकारी महोदय बाजपुर के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष थाना गदरपुर के नेतृत्व मे थाना गदरपुर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 20.12.2023 की रात्रि मे मुखबिर की सूचना पर बरेली नगर को जाने वाले रास्ते पर कासम पुत्र भूरा निवासी रत्नामडय्या केलाखेडा थाना केलाखेडा जिला उधम सिह नगर को को गिरफ्तार किया।
इसके द्वारा पहनी हुई पीली जैकेट की अन्दर वाली जेब मे से एक काली पन्नी मे बत्तीनुमा पतले व मोटे टुकडे चरस के बरामद हुए, जिसे तराजू मे तोलकर चैक किया गया तो इसका वजन 1.165 किलोग्राम है। उक्त अवैध चरस के सम्बन्ध मे इससे सख्ती से पूछताछ की गयी तो इसने बताया कि यह अवैध चरस वह बरहैनी बाजपुर के रहने वाले विनोद नामक व्यक्ति से लाया है व बेचने के लिये खडा था। क्योकि अभियुक्त से अवैध चरस बरामद हुई है अतः अभियुक्त को एन.डी.पी.एस एक्ट के जुर्म से अवगत कराते हुए 20.12.2023 की रात्री समय करीब 11.25 बजे हिरासत पुलिस लेते हुए गिरफ्तार किया।
अभियुक्त से बरामदगी के आधार पर थाना गदरपुर पर एफआईआर 292/2023 धारा 8/20 एनडीपीसी एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है, तथा आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।
पुलिस टीम में श्री भूपेन्द्र सिह भण्डारी, क्षेत्राधिकारी महोदय बाजपुर, जनपद उधम सिह नगर, श्री भुवन चन्द्र जोशी , थानाध्यक्ष गदरपुर, उ0 नि0 श्री बसन्त प्रसाद, थाना गदरपुर, कानि0 श्री जीवन चन्द्र फुलारा, कानि0 श्री इरशाद उल्ला मौजूद थे।