Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

रुद्रपुर (संवाद-सूत्र)। थाना दिनेशपुर इलाके के जाफरपुर में हुए गोलीकांड के चार आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया है। साथ ही भारी मात्रा में अवैध हथियार सहित खाली खोखे भी बरामद किए हैं। बताया कि कमीशन को लेकर ही दोस्तों के बीच टशन की लड़ाई शुरू हो हुई थी। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है। गोलीकांड का खुलासा करते हुए एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि 12 अक्टूबर की देर रात्रि को थाना दिनेशपुर स्थित जाफरपुर पेट्रोल पंप के समीप कमीशन की लेनदेन को लेकर चल रही दुश्मनी गोलीबारी में बदल गई थी। इस दुस्साहसिक वारदात में दोनों पक्षों की ओर जहां खुलेआम अवैध असलहों का प्रदर्शन हुआ। वहीं 50 राउंड से अधिक गोलीबारी हुई थी। गोलीबारी में एक पक्ष के चार और दूसरे पक्ष के दो लोग घायल भी हुए थे। मौके से पुलिस ने भारी मात्रा में खाली खोखे बरामद किए थे।
      उन्होंने बताया कि जब पुलिस ने बारीकी से घटनास्थल का मुआयना किया और सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो मनमोहन सिंह व रखबीर से दुश्मनी होने की बात सामने आई और इस गैंगवार में बाहरी व्यक्तियों की पहचान शुरू की गई। इसके आधार पर पुलिस ने संभावित ठिकानों पर दबिश दी और नंदा बिहार सितारगंज निवासी करन सिंह विर्क, फरीदपुर हसन अमरिया पीलीभीत निवासी सतेंद्र सिंह, नेता नगर दिनेशपुर निवासी बलराम विश्वास और फरीदपुर हसन अमरिया पीलीभीत निवासी पुष्पराज सिंह उर्फ प्रिंस को गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध असलहे बरामद भी किए। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!