Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

रूद्रपुर (संवाद सूत्र)। आबकारी विभाग की टीम ने भूरारानी इलाके में संचालित नकली देसी शराब के धंधे का भंडाफोड़ कर दिया और मौके से भारी मात्रा में नकली शराब के पव्वे के अलावा केमिकल भी बरामद किए। इस दौरान भनक लगते ही शराब माफिया मौके से फरार हो गया। टीम ने मकान को सील कर दिया है।

बुधवार को शाम को जिला आबकारी अधिकारी और आबकारी निरीक्षक महेंद्र सिंह बिष्ट को सूचना मिली कि भूरारानी इलाके में स्थित एक किराए के आलीशान मकान में नकली शराब का धंधा चल रहा है। सूचना मिलते ही जिला आबकारी अधिकारी, जिला आबकारी प्रवर्तन इकाई और कुमाऊं मंडल प्रवर्तन दल इकाई की संयुक्त टीम ने भूरा रानी में स्थित किराए के मकान पर दबिश दी, तो पाया कि किराए के मकान के हर कमरे में गुलाब ब्रांड की देसी शराब बनी हुई है।

वहीं शराब बनाने का केमिकल, स्टीकर और पव्वों के बोतल भरी पड़ी है। जब टीम ने तफ्तीश शुरू की, तो पाया कि नकली शराब का धंधा लालकुआं निवासी विकास मंडल नाम का व्यक्ति संचालित कर रहा है। जो भनक लगते ही मौके से फरार हो गया। संयुक्त टीम ने मौके से गुलाब ब्रांड की 35 पेटियां यानी 1632 पव्वे बरामद किए और मौके से गुलाब ब्रांड का स्टीकर व केमिकल को बरामद कर मकान को सील कर दिया। इसके अलावा नकली शराब के आरोपी विकास मंडल वार्ड-दो आजाद नगर डौली रेंज लाल कुआं के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!