Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

जसपुर। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स जनपद उधम सिंह नगर व थाना जसपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्यवाही करते हुए दिनांक 2/3 दिसम्बर 2025 की रात्रि को थाना जसपुर क्षेत्रांतर्गत पतरामपुर फ्लाईओवर के पास चैकिंग के दौरान अंग्रेज सिंह (40) पुत्र जीत सिंह निवासी चम्पतपुर चकला थाना बडापुर जनपद बिजनौर के कब्जे से 01 किलो 251 ग्राम चरस, 01 मो0सा0 स्पैलण्डर व एक मोबाइल फोन बरामद होने पर उसे NDPS Act की धारा 8/20/60 के अंतर्गत समय 02.30 बजे गिरफ्तार कर थाना जसपुर में FIR. NO. 511/2025 धारा 8/20/60 NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत कराया गया। 


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!