रुद्रपुर (संवाद-सूत्र)। तेज रफ्तार बोलेरो ने पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल की इनोवा में टक्कर मार दी। हादसे में ठुकराल के घुटनों में गुम चोट आई है। ठुकराल की ओर से बोलेरो चालक के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है।
मंगलवार को ठुकराल ने तहरीर में कहा कि 21 दिसंबर की रात वे अपने आवास आदर्श काॅलोनी में रुद्रा होटल वाली सड़क से इनोवा से आ रहे थे। रास्ते में बोलेरो ने उनके वाहन में टक्कर मार दी थी। इससे उनके घुटने में गुम चोटें आने के साथ ही वाहन को नुकसान पहुंचा था। उन्होंने वाहन से बोलेरो का पीछा किया था, लेकिन वाहन इंदिरा चैक से किच्छा रोड की ओर भाग निकला। उनके भाई ने बोलेरो की सूचना पुलिस को दी थी। उन्होंने कर्नाटक नंबर के बोलेरो वाहन के चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है। कोतवाल ने मामले की जांच एसआई जीवन को सौंपी है।