Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

गदरपुर। दिनांक 11.12.2023 की रात्री मे हवाई फायरिंग करते हुए स्थानीय व्यापारी को गाली गलौच व जान से मारने की धमकी देने के आरोपी को 01 तमन्चे के साथ गिरफ्तार किया।

    दिनांक 12.12.2023 को वादी श्री अंकित हुडिया पुत्र श्री भगवान दास हुडिया नि० वार्ड नं० 6 आवास विकास गदरपुर थाना गदरपुर उधमसिंहनगर की तहरीर बावत दिनांक 11.12.2023 की रात्री मे 9.30 बजे की घटना जब वह शाने पंजाब रेस्टोरेन्ट के बाहर अपने वाहन किया सैल्टोस पंजीयन सं० यू०के० 06 बी0एफ0 5776 में बैठकर अपने पत्नी व बच्चे के साथ खाना खा रहा था कि उसके वाहन के आगे खड़े वाहन हयून्डाई इयोन रंग सफेद के चालक व उसके साथ बैठे एक अन्य व्यक्ति द्वारा जानबूझ कर अपने वाहन को बैक कर वाहन में टक्कर मार दी और उक्त लोगो ने वादी को डराने के लिए हवा में अवैध तमंचे से फायर करते हुए गन्दी गन्दी मां बहन की गालिया दी व कहा कि तू जहां भी दिखेगा तो तुझे जान से मार दूंगा। वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना गदरपुर पर FIR NO- 284/2023 धारा 504/506 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।

    उक्त घटना से संबन्धित अभियुक्तगणो की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद उधम सिह नगर के आदेश पर, श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय काशीपुर एवं अपराध के निर्देशानुसार, क्षेत्राधिकारी महोदय बाजपुर के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष थाना गदरपुर के नेतृत्व मे थाना गदरपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 16.12.2023 की सांय नवाबगंज रोड महतोष के पास से अभियुक्त हरजीत सिह पुत्र बलवन्त सिह निवासी ग्राम रतनपुरी थाना गदरपुर जिला उधम सिह नगर को गिरफ्तार किया गया इसकी तलाशी मे घटना मे प्रयुक्त 01 तमन्चा 315 बोर व एक खोखा कारतूस तथा एक जिन्दा कारतूस के बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त से सख्ती से पूछताछ करने पर उसके द्वारा दिनांक 11.12.2023 की रात्री की घटना को स्वीकार करते हुए बताया कि वह व उसकी मौसी का लडका जगदीप सिह की अंकित हुडिया से गाली गलौच हो गयी थी फिर मैने इसी तमन्चे से हवाई फायरिंग की थी । अभियुक्त को इसके जुर्म से अवगत कराते हुए दिनांक 16.12.23 को समय 19.30 बजे हिरासत पुलिस लिया गया व अभियुक्त से अवैध तमन्चा व कारतूस बरामदगी के आधार पर थाना गदरपुर पर FIR NO 286/2023 धारा 3/25 आर्म एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

पुलिस टीम में भुवन चन्द्र जोशी, थानाध्यक्ष गदरपुर, उ0 नि0 बसन्त प्रसाद, कानि0 290 श्री संजीव कुमार, होमगार्ड दीपक शर्मा मोजूद रहे।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!