(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
बाजपुर (संवाद सूत्र)। विवाह समारोह में शामिल होने पहुंचे दंपती व सास की बाइक को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी जिसमें एक महिला की मौत हो गई है, जबकि पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे के बाद भागने का प्रयास कर रहे आरोपी वाहन चालक को लोगों ने पकड़ लिया।
वहीं जानकारी मिलने पर पहुंचे आरोपी कार चालक के 8-10 साथियों ने लोगों से गाली-गलौज व मारपीट कर दी और आरोपी को छुड़ाकर फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की ओर से प्राप्त हुई दो तहरीरों पर अलग-अलग मुकदमा दर्ज कर लिया है। बुधवार की रात नैनीताल-बाजपुर मुख्यमार्ग स्थित अमर मेरिज पैलेस में विवाह समारोह था। इसमें शामिल होकर ग्राम गुलड़िया फौजी कालोनी निवासी दीपक अपनी पत्नी पूजा के साथ बाइक पर घर वापस जाने लगा। वह सड़क किनारे बाइक खड़ी करके अपनी सास सरबती से बात करने लगा। बताया जाता है कि इसी बीच बरहैनी की ओर से पहुंचे तेज रफ्तार कार संख्या यूके18ई6600 के चालक ने अनियंत्रित होकर बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें आनन-फानन में ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया।
इस पर परिजन उन्हें हल्द्वानी ले गए जहां, चिकित्सकों ने सरबती को मृत घोषित कर दिया। इधर घटना के बाद मौके से भागने का प्रयास कर रहे आरोपित कार चालक को लोगों ने कुछ दूर जाकर दबोच लिया और उसे मैरिज पैलेस ले गए। आरोप है कि थोड़ी देर बाद दो वाहनों में सवार होकर पहुंचे लाठी-डंडों से लैस 8-10 हमलावरों ने लोगों के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इतना ही नहीं आरोपी कार चालक को लोगों से छुड़ाकर फरार हो गए।
घटना की जानकारी पर एसएसआई गोविंद सिंह मेहता मय फोर्स के मौके पर पहुंच गए, लेकिन आरोपी तब तक वहां से फरार हो चुके थे। पुलिस ने आरोपी की कार व क्षतिग्रस्त बाइक को कब्जे में ले लिया है। वहीं पुलिस ने पीड़ित पक्ष के ग्राम गुलड़िया निवासी प्रदीप पुत्र अशोक सिंह व सर्वेश सिंह पुत्र धर्मपाल की ओर से दी गईं तहरीरों के आधार पर कार के अज्ञात चालक व उसके 8-10 साथियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।