Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

गदरपुर।  नगर पालिका चेयरमैन के पुत्र पर रंजिश के चलते धौलपुर होटल के पास सरेआम दबंगई दिखाने, गाली-गलौज करने और लाठी-डंडों से जानलेवा हमला करने के गंभीर आरोप लगे हैं।

   नगर कीर्तन के दौरान हुए विवाद को लेकर एक पक्ष के आधा दर्जन से अधिक लोगों ने एक युवक की पिटाई कर दी, जिससे युवक बुरी तरह घायल हो गया। बाद में पुलिस की मदद से उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां से अन्य जगह रैफर कर दिया। मामले में पीड़ित के पिता ने आधा दर्जन नामजद लोगों सहित अन्य ले खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। जिस पर थाना पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा कायम कर जांच शुरू कर दी है ।

    नगर के निकटवर्ती गांव आनंदखेड़ा निवासी सरबजीत सिंह पुत्र निशान सिंह ने थाना पुलिस को तहरीर देकर कहा कि 6 जनवरी को गदरपुर में निकले नगर कीर्तन में उसके पुत्र अर्शदीप सिंह का एक युवक से विवाद हो गया था, आरोप है कि शनिवार रात्रि जाफरपुर के निकट स्थित एक होटल में अर्शदीप और उसका भाई खाना खाने गए, तो वहाँ पहले से घात लगाए बैठे लोगों ने उसे घेर लिया। आरोप है कि इस दौरान धारदार हथियारों के साथ एक दर्जन से अधिक लोगों ने उस पर हमला कर मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान अर्शदीप के सर में गंभीर चोट लगने से वह बुरी तरह घायल हो गया। आरोप है कि आरोपितों के हाथ में बंदूक भी थी जो लहराते हुए जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। तहरीर के आधार पर थाना पुलिस ने बख्शीश सेतिया ,रावताज औलख , तरन चीमा, शोबिन बत्रा , देवांश गुंबर, अनमोल रेहलन सहित अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में भारतीय न्याय संहिता बीएस 2023 सेक्शन 115(2) , 190 , 191(2) ,191(3) , 324(2) में  मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस जांच में जुटी हुई है। 


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!