Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

रुद्रपुर। पुलिस ने लूट की एक घटना का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से लूटी गई मोटरसाइकिल और नकदी भी बरामद की है। यह घटना मंगलवार को हुई थी।

   जानकारी के अनुसार, उमेश कुशवाहा अपनी पत्नी के साथ रामलक्षन स्थित अपने निवास जा रहे थे। रास्ते में अमौनी मोड़ पर कुछ अज्ञात लड़कों ने उनके साथ मारपीट की और उनकी मोटरसाइकिल तथा कुछ नकदी छीनकर फरार हो गए थे।

इस संबंध में, सरहस बह नौका निवासी विनय कुमार गुप्ता की तहरीर पर रुद्रपुर कोतवाली में मुकदमा अपराध संख्या 438/2025, धारा 309(6) बीएनएस0 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था। पुलिस मामले की विवेचना कर रही थी।

बुधवार को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, उप निरीक्षक दिनेश राम, उप निरीक्षक वीरेंद्र कुमार, कांस्टेबल संजय कुमार, कांस्टेबल सुमित राजभर, कांस्टेबल वैभव प्रताप सिंह और कांस्टेबल सूरज यादव की टीम ने कार्रवाई की। पुलिस ने रोहित यादव पुत्र राम अशीष यादव, विशाल यादव पुत्र गोपाल यादव (जंगल आराजी अमौनी निवासी) और शिवम यादव पुत्र शेषनाथ यादव (अमौनी खास निवासी) को डाला रोड से गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर लूटी गई बाइक (नंबर UP 52AK 0884) और 1990 रुपये नकद बरामद किए गए। क्षेत्राधिकारी हरिराम यादव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए वांछित अभियुक्तों के खिलाफ दर्ज अभियोग में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोतरी करते हुए आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!