Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

रुद्रपुर। रुद्रपुर में एक युवक से ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। इसमें मुनाफे का झांसा देकर करीब साढ़े छह लाख की ठगी हो गई। जानकारी के मुताबिक, रुद्रपुर निवासी एक युवक ने बताया कि दो महीने पहले फेसबुक पर एक लिंक मिला, जिसे खोलते ही वह एक कथित व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ गया। ग्रुप में लगभग 90 लोग थे, जो रोजाना शेयर ट्रेडिंग में मुनाफे के फर्जी स्क्रीनशॉट साझा करते थे। खुद को आईआईएफसीएस कंपनी का कर्मचारी बताने वाले ठगों ने युवक को प्रीआरई आईपीओ और ब्लॉक ट्रेड में अधिक मुनाफे का लालच दिया।

युवक के मुताबिक, शुरू में शेयर रेट वास्तविक कंपनियों से मेल खाते दिखे, जिससे उसका भरोसा बढ़ गया। बाद में ठगों ने उसे अलग-अलग बैंक खातों में रकम भेजने को कहा। 14 से 30 अक्तूबर के बीच युवक ने अपनी और पत्नी के खातों से कुल 6 लाख 47 हजार 600 रुपये ट्रांसफर कर दिए। प्रत्येक निवेश के बाद पोर्टल पर नकली मुनाफा दिखाया गया और अधिक लाभ के लिए बड़े निवेश का दबाव बनाया गया। कुछ दिन बाद युवक को पता चला कि पूरा पोर्टल और कंपनी प्रतिनिधि फर्जी थे। युवक ने साइबर थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!