Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

रुद्रपुर। फर्जी मुकदमों का डर दिखाकर महिला से 18 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। आरोप है कि कॉल करने वाले ने खुद को कथित पुलिस अधिकारी बताया और महिला से रुपये ठग लिए।

    जानकारी के मुताबिक, रुद्रपुर निवासी एक महिला ने बताया कि 4 नवंबर को उसे एक अनजान नंबर से व्हाट्सएप कॉल आया। कॉलर ने खुद को इंस्पेक्टर पुलिस स्टेशन गांधीनगर बेंगलुरू बताया और आरोप लगाया कि महिला ने बेंगलुरू के आरआर नगर स्थित एयरटेल स्टोर से एक मोबाइल नंबर लिया है। जिससे महिलाओं को गलत कॉल की जा रही है। इसके बाद ठग ने व्हाट्सएप चैट पर इनकम टैक्स विभाग और सुप्रीम कोर्ट के फर्जी दस्तावेज भेजकर पीड़िता को डराने का प्रयास किया।

    कॉलर ने दावा किया कि महिला के आधार कार्ड से मोबाइल नंबर जारी किया गया है और उसके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग, ह्यूमन ट्रैफिकिंग सहित 13 मामले दर्ज हैं। जांच के नाम पर महिला को अपने बैंक खातों की धनराशि बताए गए खातों में जमा कराने को कहा गया। डर के कारण महिला ने अपने दो खातों से करीब 18 लाख 64 हजार 57 रुपये ट्रांसफर कर दिए। महिला ने बताया कि कॉलर का कैमरा वीडियो कॉल के दौरान हमेशा बंद रहता था। साइबर थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है। संबंधित बैंक खाते और नंबर की जांच की जा रही है।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!