
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
केलाखेड़ा। तराई केंद्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर रेंज की जंगलात टीम ने नगर स्थित एक गोदाम से सौगान की एक क्विंटल लकड़ी बरामद की, जिसे वन विभाग टीम ने जब्त कर लिया।
बुधवार को वन विभाग की टीम ने केलाखेड़ा के मोहल्ला फिदानगर स्थित एक गोदाम पर छापा मारा। इस दौरान पराल में छिपाकर रखी करीब एक क्विंटल सागौन की चिरान की गई लकड़ी बरामद की। वन दरोगा नवीन सिंह मेहरा ने बताया कि गोदाम से करीब एक क्विंटल सागौन की लकड़ी जब्त की है। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। गोदाम शौकत का बताया गया है।
इस दौरान उप वन क्षेत्राधिकार भगवती उपाध्याय, वन दरोगा नवीन सिंह मेहरा, वन बीट अधिकारी पूजा गोथियाल, अनंग पाल,ललित पांडे आदि शामिल रहे
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

