Spread the love

(रिपोर्टर सागर धमीजा 9837877981)

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

गदरपुर। पुलिस विभाग खैर तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कड़ा कदम उठा रही है।           मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के निकटवर्ती ग्राम मुकंदपुर के पास शनिवार रात करीब आठ बजे पुलिस चेकिंग कर रही थी। चेकिंग में एक वाहन को रोका गया तो उसमें लगभग 28 खैर के गिल्टे बरामद किए गए। रेंजर रूपनारायण गौतम ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर अवैध खैर की लकड़ी जाइलो गाड़ी में बरामद किए गए हैं, जिसके दोनों खिड़कियों पर शीशे होने की बजाय फाइबर लगी हुई थी, जिससे तस्करी पुलिस करने के दौरान गाड़ी में रखी लकड़ियां किसी को दिखाई न दें।  बरामद लकड़ी को पुलिस टीम ने वन विभाग की टीम को सुपुर्द कर दी। वन विभाग ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!