
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
गदरपुर। सकैनिया तिराहे पर दो युवकों ने तमंचे से फायर कर दहशत मचा दी। दोनों ने कई वाहनों में तोड़फोड़ भी की। पुलिस दोनों की तलाश कर रही है।
मामला मंगलवार रात सकैनिया पुलिस चौकी के तिराहे पर दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर विवाद शांत कराया। देर रात दो युवकों ने तिराहे पर पहुंच कर जमकर हंगामा किया। उन्होंने तिराहे पर हुए विवाद में दूसरे पक्ष को गाली-गलौज करते हुए ललकारा। एक युवक ने तमंचा लहराते हुए हवाई फायर कर दी। दूसरे युवक ने आरी को चालू कर हंगामा किया। युवकों ने कुछ वाहनों में तोड़फोड़ भी की। सूचना पर सकैनिया पुलिस चौकी से एसआई नरेंद्र कुमार और थाने से एसओ जसवीर सिंह चौहान फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तो आरोपी भाग गए। पुलिस ने सीसीटीवी खंगालकर छानबीन शुरू कर दी है।
सीओ, विभव सैनी ने बताया कि कुछ युवकों पर तिराहे पर आकर हुड़दंग करने का मामला संज्ञान में आया है। घटना से संबंधित कोई भी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। पुलिस मामले की जांच कर हुड़दंगियों को चिह्नित कर रही है, इसके बाद आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।