Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

गदरपुर  (संवाद सूत्र)। गदरपुर के रामजीवनपुर नंबर दो निवासी एक महिला ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर अपने ससुरालयों पर दहेज में कार ना देने पर मारपीट, गाली, गलौच करने का आरोप लगाया है वही महिला हेल्पलाइन रुद्रपुर में दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया गया था बात न बनने पर गदरपुर पुलिस ने पति, सास, ससुर व देवर सहित 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रामजीवनपुर निवासी एक महिला ने शिकायती पत्र में बताया कि वर्ष 2023 मे उसका विवाह वार्ड नंबर 9 इस्लामनगर निवासी मोहम्मद जफर जो बेंगलोर में कार्य करता है के साथ हुआ था शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज में शिफ्ट कार की मांग करने लगे थे और कार ना देने पर उसके साथ गाली गलौज मारपीट व शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न करने लगे जिसकी शिकायत मायके वालों से करने पर दोनों पक्षों में पंचायत द्वारा समझौता भी किया गया महिला का आरोप है कि मोहम्मद जफर ने अपने माता-पिता पर भाइयों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट व गाली गलौज की जिसकी शिकायत करने पर गदरपुर के पूर्व चेयरमैन सहित कुछ लोगों ने इस प्रकरण में पंचायत की थी लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला।

   महिला का आरोप है कि ससुराल वाले दहेज में स्विफ्ट कार मांग रहे हैं जिसकी शिकायत थाना गदरपुर में की गई थी थाना गदरपुर द्वारा मामले को महिला हेल्पलाइन रुद्रपुर हस्तांतरित कर दिया था जहां दोनों पक्षों का समझौता कराया गया लेकिन पति उसे समझौते को भी नकारते हुए अपनी मनमानी करता रहा।

   वही गदरपुर पुलिस ने तहरीर के आधार पर धारा 3,4,323,498-A,504, के तहत पति मोहम्मद जफर, सास अनीशा, ससुर मोहम्मद अहमद, देवर मंसूर अली, मोहम्मद खालिद, मोहम्मद अनस के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!