Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

रुद्रपुर। शहर के एक्सिस बैंक की दीवार तोड़कर चोर उसमें घुस गया। मंगलवार की तड़के ट्रांजिट कैंप पुलिस के गश्ती दल को बैंक में एक संदिग्ध के होने की जानकारी मिली। मौके पर पहुंचकर टीम ने देखा तो बदमाश ने बैंक की खिड़की तोड़कर उसके एटीएम को क्षतिग्रस्त कर दिया था। गश्ती दल ने उसको पकड़ा तो उसने बताया कि उसका साथी मोदी मैदान के पास उसका इंतजार कर रहा है। पुलिस टीम उसे लेकर मोदी मैदान पहुंची तभी बदमाश पुलिसकर्मियों को चकमा देकर घने कोहरे का फायदा उठाकर झाड़ियों के अंदर भाग गया। इसके बाद उसने झाड़ियों से पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस की ओर से जवाबी फायरिंग में अभियुक्त के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया।

    घायल बदमाश ने अपना नाम भूप सिंह निवासी बिलासपुर बताया। उसने मोदी मैदान में इंतजार कर रहे साथी का नाम नाजिम बताया। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि अभियुक्त भूप सिंह बिलासपुर का रहने वाला है। इसका पूर्व में बिलासपुर में आपराधिक इतिहास होना संज्ञान में आया है। उसके आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!