Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

गदरपुर (संवाद सूत्र)। राज्य कर विभाग के डिप्टी कमिश्नर से मोबाइल छीनने वाले दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से लूटा गया आईफोन, घटनाक में प्रयुक्त बाइक और एक अन्य व्यक्ति से लूटा मोबाइल बरामद किया है। पुलिस के अनुसार दोनों युवक शौक पूरा करने के लिए मोबाइल लूटते थे।

    राज्य कर विभाग में डिप्टी कमिश्नर और मेट्रोपोलिस कॉलोनी निवासी रजनीश यशवस्थी से 13 जनवरी की शाम कलक्ट्रेट परिसर मे इवनिंग वॉक करते समय बाइक सवार दो बदमाशों ने हाथ से आईफोन छीन लिया था। यह घटना डीएम आवास रोड पर स्थित आलिव ग्रीन रेस्टोरेंट के पास मोड़ पर घटी थी। मोबाइल में रजनीश का डिजिटल डेटा, सूचनाएं और शासकीय प्रपत्र की प्रतियां थी। घटना के बाद पुलिस ने कई जगहों पर सीसीटीवी फुटेज खंगाले थे। इन फुटेजों के आधार पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक के साथ ही अभियुक्तों को चिन्ह्ति किया था।

    बीते बृहस्पतिवार को एसएचओ पंतनगर सुंदरम शर्मा की अगुवाई में टीम ने मुखबिर की सूचना पर यश सिंह निवासी वार्ड नंबर 12 शास्त्रीनगर और राजनपाल निवासी वार्ड नंबर 12 शास्त्रीनगर थाना ट्रांजिट कैंप को सिडकुल में नेस्ले कंपनी के पीछे से गिरफ्तार किया था। सीओ भूपेंद्र सिंह धौनी ने बताया कि दोनों ने बाइक (यूके06बीजे 4027) से घटना को अंजाम दिया था। यह बाइक अभियुक्त राजनपाल के पिता के नाम पर पंजीकृत है। दोनों अभियुक्तों को न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। मोबाइल बरामदगी के आधार पर केस में धारा 317 (2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई है।

एक अभियुक्त की तीन महीने पहले हुई है शादी

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार यश सिंह एक निजी अस्पताल में कर्मचारी था। इसके अलावा दूसरा अभियुक्त राजनपाल की तीन महीने पहले शादी हुई थी। वह पहले सिडकुल की एक कंपनी में काम करता था। लेकिन शादी के बाद वह काम पर नहीं जा रहा था। उन्होंने दूसरे झपट्टमार युवकों की देखादेखी वारदात को अंजाम देना शुरू किया था और पुलिस की गिरफ्त में आ गए थे।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!