(रिपोर्ट -सागर धमीजा)
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
गदरपुर। लोगों की सुविधाओं को आसान बनाने के लिये शहर के ग्राम सकैनिया के समीप द राॅयल रिसार्ट खुल गया है। जिसका उद्घाटन केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री सासंद अजय भट्ट द्वारा फीता काटकर किया गया। इस दौरान भीड़ का जमावाड़ लगा रहा।
आपको बताते चले कि समाजसेवी के रुप में अग्रिम रहने वाले व भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश हुड़िया के छोटे भाई विजय हुड़िया व उनके पार्टनर सोहन लाल द्वारा नवप्रतिष्ठान द रियल रिसार्ट खोला गया, जिसका विधिविधानपूर्वक गुरुवार को उद्घाटन किया गया।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि रिसार्ट खुलने से इस क्षेत्र को एक नई पहचान मिली है, जिससे ग्रामीणों लोगों के साथ शहरी लोगों दोनों को लाभ मिलेगा। उन्होंने रिसार्ट के मालिक विजय हुड़िया एवं सोहन लाल को बधाई देते हुए कहा कि गदरपुर क्षेत्र को निखारने का काम उन्होंने किया है।
वही इस दौरान प्रतिष्ठान के मालिक द्वारा मंत्री को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
बताया कि द राॅयल रिसार्ट यह एक अलग तरह का रिसार्ट है। लोगों की सेवा के लिए 1000 से अधिक लोगों की क्षमता वाला हॉल, वातानुकूलित कमरे, मीटिंग हॉल और सभी आधुनिक सुविधाएं इसमें शामिल हैं।
रिसोर्ट के मालिक ने कहा कि लोगों व शहर की मांग को ध्यान में रखते हुए आधुनिक सुविधाओं के साथ रिसार्ट का शुभारंभ किया गया है। इस होटल में शादी-विवाह, रिंग शिरोमणि, बर्थडे पार्टी समेत अन्य शुभ मांगलिक कार्यों के लिए विशेष व्यवस्था है। इस होटल में कई वातानुकूलित कमरे, वातानुकूलित बड़ा बैंक्वेट हॉल सहित कई सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है।
इस दौरान नरेश हुड़िया, विजय हुड़िया, शिव अरोरा, सुरेश परिहार, गुंजन सुखीजा, अनिल चौहान, अमित नारंग, राकेश भुसरी, मंडी समिति अध्यक्ष सुभाष गुम्बर, वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक हुंडिया, राजेंद्र अरोड़ा,जसवीर चीमा, रविन्द्र बजाज, सुरेश खुराना, मनोज शर्मा जी, मनोज कक्कड़, सीओ भूपेन्द्र सिंह भंडारी, एसओ भुवन चन्द्र जोशी, मनोज चौहान, मनीष छाबड़ा, मनीष शुक्ला, हरलोक सिंह नामधारी, संदीप कुकशाल, गोविंद मनराल, गोल्डी सूरी, बलकार सिंह, रिकी सिंह, दिनेश सिंह, भीम ठुकराल, मदन हुडिया, चंकित हुडिया, चिमन हुडिया, ओम प्रकाश हुडिया, देशराज गुड़िया, अनिल बाबा, सतीश मुंजाल, सोहन लाल दंग, संतोष गुप्ता, अरविंद पाल, हरीश सेतिया, भजन बजाज, राजू बटला, सम्मी बत्रा, सुरेश छाबड़ा, सुरजीत, परमजीत सिंह पम्मा, संजीव अरोरा, राकेश, हरीश रहलन, अमित सेतिया सहित शहर के सैकडों गणमान्य लोग उपस्थित थे।