
(रिपोर्टर सागर धमीजा 9837877981)
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
गदरपुर। नगर की पुरानी अनाज मंडी में BD कैफे एंड रेस्टोरेंट खुला है। जिसका विधिवत उद्घाटन नगर पालिका अध्यक्ष मनोज गुंबर द्वारा फीता काटकर किया गया।
इस दौरान मनोज गुंबर ने कहा कि हमारे शहर में अपने लोगों को बड़े शहरों के व्यंजन का स्वाद और BD कैफे एंड रेस्टोरेंट द्वारा सेवा दी जा रही है। रेस्टोरेंट में बड़े शहरों की तर्ज पर सभी प्रकार सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
इनका उद्देश्य हाई क्वालिटी स्वच्छ भोजन एवं पेय सर्व करने के साथ ही सबको एक ऐसा माहौल प्रदान करना है जिसमें वे फुर्सत के कुछ पल आनंद के साथ बिता सकें। चाय-कॉफी पर चर्चा हो या छोटे-मोटे गेट टूगेदर या फैमिली फंक्शन हमारा यह कैफे एक खूबसूरत माहौल में सबकुछ मैनेज करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
इस दौरान जयकिशन अरोरा, सुरेश खुराना, कार्तिक छाबड़ा, नरेश छाबड़ा, बल्देव ढींगरा, अश्वनी कुमार, सचिन सहित काफ़ी सख्या में लोग मौजूद रहे