Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड,)



देहरादून (संवाद सूत्र )काफी लंबे समय से चल रही चर्चा के बाद आखिरकार उत्तराखंड शासन ने पीसीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं. सरकार ने देर रात 23 पीसीएस अफसरों के तबादले कर दिए। सभी अफसर को इधर से उधर किया गया है। रुड़की नगर निगम को लंबे समय बाद नगर आयुक्त मिला। कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, एडीएम पिथौरागढ़ शिवकुमार बरनवाल को सचिव बाल आयोग, सचिव सूचना आयोग अरविंद पांडे को एडीएम टिहरी, एडीएम टिहरी केके मिश्रा को एडीएम वित्त एवं राजस्व देहरादून के पद पर तैनाती दी गई है।

डिप्टी कलेक्टर ऊधमसिंह नगर राकेश को नगर निगम रुड़की में नगर आयुक्त, डिप्टी कलेक्टर शालिनी नेगी को देहरादून से टिहरी, अपर निदेशक सेवायोजन निदेशालय ऋचा सिंह को डिप्टी कलेक्टर नैनीताल, डिप्टी कलेक्टर टिहरी सोनिया पंत अब रोडवेज में जीएम प्रशासन होंगी।
एडीएम प्रशासन हरिद्वार प्यारेलाल शाह को एडीएम उत्तरकाशी, रोडवेज के जीएम अनिल गर्ब्याल को एडीएम पौड़ी, रजा अब्बास को बाध्य प्रतीक्षा से सचिव सूचना आयोग, डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार युक्ता मिश्र को उपसचिव सूचना आयोग, डिप्टी कलेक्टर सौरभ असवाल को चंपावत से हरिद्वार, गोपाल सिंह चौहान को हरिद्वार से उत्तरकाशी, कुशम चौहान को हरिद्वार से पौड़ी, जितेंद्र कुमार को अब केवल डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार बनाया गया है।

Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!