Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

लालकुआं। (संवाद सूत्र)यहां लालकुआं नगला के बीच हाईवे में अज्ञात वाहन की टक्कर से घास काटने जा रही महिला को टक्कर मार देने के चलते महिला मरणासन्न हालत में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की कार्य दायीं संस्था के लोगों द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं में लाया गया है, जहां चिकित्साधिकारी डॉ प्रेमलता शर्मा का कहना है कि महिला की हालत अत्यंत नाजुक है जिसका उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में संभव नहीं है इसलिए उसे तत्काल हायर सेंटर ले जाया जाए, फिलहाल पिछले 15 मिनट से महिला एंबुलेंस में ही पड़ी हुई है जो की मरणासन्न स्थिति में है, एंबुलेंस में आए गंभीर रूप से घायल देवकी देवी उम्र 55 वर्ष के पति लाल सिंह कार्की जो की विकलांग है ने बताया कि हाईवे में अज्ञात वाहन ने घास लेने जा रही उनकी पत्नी को टक्कर मार दी जिसे हाईवे के कर्मचारियों द्वारा पीएचसी लाल कुआं में पहुंचाया गया है, परंतु यहां की महिला चिकित्सक का कहना है कि लालकुआं अस्पताल में उक्त महिला का उपचार होना संभव नहीं है, उसे हायर सेंटर को रेफर किया जा रहा है।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!